Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी इवेंट की तारीख आयी सामने; जानें- कब लॉन्च होगी Galaxy S25 5G सीरीज

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी इवेंट की तारीख आयी सामने; जानें- कब लॉन्च होगी Galaxy S25 5G सीरीज

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung Galaxy Unpacked 2025 Date: सैमसंग गैलेक्सी S25 5G सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अपडेट सामने आया है। ब्रांड ने अपने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में गैलेक्सी S25 5G सीरीज के लॉन्च होने की संभावना है। जिसमें Samsung Galaxy S25 Ultra समेत मार्केट में 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पेश किए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Jio 5.5G Launch: जियो ने शुरू की एडवांस 5G सर्विस; यूजर्स को मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड

दरअसल, सैमसंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अपकमिंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked 2025) का टीजर वीडियो जारी किया है। जिसके अनुसार, सैमसंग का गैलेक्सी इवेंट 22 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। साउथ कोरियन टेक जायंट अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा धमाका करने वाली है। इस इवेंट में सैमसंग भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सीरीज Samsung Galaxy S25 5G Series को मार्केट में उतारने वाली है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को मार्केट में उतारा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट कितने बजे और कहां होगा लॉन्च 

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 (Samsung Galaxy Unpacked 2025) इवेंट 22 जनवरी 2025 को San Jons में आयोजित होगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार 22 जनवरी को रात 11.30 मिनट पर शुरू होगा। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का लाइव टेलिकॉस्ट सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और आफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे।

Advertisement