Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सैमसंग ला रही है 7000 से भी कम कीमत में स्मार्टफोन, जानिये इसके फीचर्स

सैमसंग ला रही है 7000 से भी कम कीमत में स्मार्टफोन, जानिये इसके फीचर्स

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सैमसंग कम बजट वाला फोन ला रही है, जिससे बे​हतरीन स्मार्टफोन की पहुंच हर व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके। ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम02 के नाम से बाजार में कदम रखेगा। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन आज ही लांच करेगी। लांच इवेंट आज दोपहर एक बजे से शुरू होगा। स्मार्टफोन की खरीदारी आनलाइन अमेजन इंडिया से की जा सकेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम होगी।

पढ़ें :- सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 5,000 मेगा हर्टज बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में फास्ट चार्जिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह कंपनी के गैलेक्सी एम 01 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा, जो पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था।

फोन में 3 जीबी की रैम, 32 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिल सकता है। यह एंडॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित वनयूआई पर काम करेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। फोन के रियर कैमरा में दो सेंसर मिल सकते हैं।

 

पढ़ें :- 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया फोन, चेक करें सभी डिटेल्स
Advertisement