Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Samudrik Shastra : सुबह उठते ही शरीर के इन अंगों में जब हो खुजली, आइए जानते हैं इसका क्या संकेत है

Samudrik Shastra : सुबह उठते ही शरीर के इन अंगों में जब हो खुजली, आइए जानते हैं इसका क्या संकेत है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Samudrik Shastra : मनुष्यों की शारीरिक बनावट व्यक्तित्व के बारे में गहरे राज खोलती है। सामुद्रिक शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है।  व्यक्ति के अंगों और उस पर पाये जाने वाले निशानों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है।  इस शास्त्र में शरीर के अंगों की बनावट के आधार पर  व्यक्ति का व्यवहार बताया गया है। इसी प्रकार शरीर के अंगों में हो रही खुजली भी आने वाले अच्छे या बुरे समय की ओर इशारा करती है।आइए जानते हैं किन अंगों में खुजली होना शुभ होता है

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा

होंठ पर खुजली होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार होंठ के आस-पास खुजली होने लगे तो यह बेहद ही शुभ संकेत है। यह संकेत है कि आपकी लव लाइफ बहुत ही बेहतर और अच्छी होने वाली है। साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिलेगा।

कान में खुजली होना
सुबह के समय अगर आपके कान में खुजली लगती है तो इसका मतलब होता है कि आपको धन लाभ होने वाला है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह आपके बेहतर भविष्य का संकेत देती है।इसके अलावा कान में खुजली होने का मतलब है कि आपको नौकरी के क्षेत्र में भी तरक्की मिलने वाली है।

हाथ में खुजली
अगर सुबह उठते ही आपके हाथ में खुजली लगने लगती है तो इसका मतलब होता है कि आपके पास पैसा आने वाला है। महिला के बाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है जबकि पुरुष के दाएं हाथ पर खुजली होना आर्थिक लाभ की ओर इशारा करता है।

पैरों में खुजली
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि सुबह उठते ही किसी के पैरों में खुजली होने लगे तो इसका मतलब है कि उस दिन में यात्रा का योग है।

पढ़ें :- Diwali 2023 : दिवाली की रात इस पक्षी का दिखना होता है शुभ, माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश करतीं है
Advertisement