Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Baaghi 4 poster: हाथ में लाश उठाए खूंखार अवतार में नजर आए संजय दत्त, रिलीज हुआ बागी 4 का नया पोस्टर

Baaghi 4 poster: हाथ में लाश उठाए खूंखार अवतार में नजर आए संजय दत्त, रिलीज हुआ बागी 4 का नया पोस्टर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

New poster of Baaghi 4 released: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म बागी 4 का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन इस बार भी एक्टर अपने नेगेटिव रोल से फैंस को एंटरटेन करेंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

बता दें कि, निर्माताओं ने बागी 4 के लिए संजय दत्त का एक दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे एक खुंखार अवतार में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि संजय दत्त खून से लथपथ सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में एक बेजान महिला है, जो दर्द और गुस्से से भरी हुई है।

पोस्टर की टैगलाइन, “हर विलेन आशिक होता है,” ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। संजय दत्त ेका दमदार लुक और स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी उन्हें बागी की दुनिया में एक रोमांचक एडिशन बनाती है।

बागी 4 में ए हर्षा के निर्देशन में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के लीड रोल वाली बागी फ्रैंचाइज़ अपने रोमांचकारी दृश्यों और मनोरंजक कहानियों के लिए मशहूर है। ब्लॉकबस्टर एक्शन और दमदार कहानी के लिए मशहूर साजिद नाडियाडवाला ने कथित तौर पर दत्त के लिए एक दमदार भूमिका तय की है, जिसका लक्ष्य इस चौथी किस्त में रोमांच बढ़ाना है।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

 

Advertisement