Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. संजय दत्त की फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल , KD-The Devil का टीजर हुआ रिलीज़

संजय दत्त की फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल , KD-The Devil का टीजर हुआ रिलीज़

By शिव मौर्या 
Updated Date

 Entertainment News:बॉलीवुड सुपरस्टर संजय दत्त और साउथ एक्टर ध्रुव सरजा की आने वाली फिल्म केडी-द डेविल का फ़र्स्ट टाइटल टीजर आउट किया गया है। टीजर आने के बाद संजय और ध्रुव के फैंस के खुशी का ठिकाना नही है। 2 मिनट10 सेकंड के इस टीजर ने तहलका मचा कर रख दिया है। आपको बताते हैं कि फैंस इसपर कितना प्यार लुटा रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

फिल्म में किरदारों की हो रही है तारीफ

फिल्म के टीजर में ध्रुव और संजय दत्त के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें दोनों एक्शन सीन करते दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर में आग का सीक्वेंस देखने को मिल रहा है और गाड़ी पलटने की सीन भी है जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खींच किया है। इस फिल्म में नोरा का डांस और शिल्पा शेट्टी का लुक देखने को मिलेगा। ध्रुव के साथ-साथ रेशमा नानैया भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।

यूजर्स दे रहें फीडबैक

इस फिल्म का टीजर यूट्यूब पर आनंद स्टुडियो के वैबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ ब्लॉकबस्टर केडी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अलग लेवल की एक्टिंग है बॉस।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘धमाकेदार टीजर है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन एक्शन सीन्स और विजुअल्स।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक करेगी।’

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

फिल्म की रिलीज़ डेट नही हुई है रिविल

फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट नही रिविल हुई है लेकिन फैन के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साउथ सुपरस्टर और बॉलीवुड सुपरस्टर के फैंस फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Reported By : Akansha upadhyay

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Advertisement