Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Sara Ali Khan hot pic: ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में सारा अली खान ने शेयर किया ग्लैमर लुक, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

Sara Ali Khan hot pic: ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में सारा अली खान ने शेयर किया ग्लैमर लुक, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sara Ali Khan hot pic: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में हार्टशेप नेकलाइन वाले ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में फोटोशूट कराया। ये ड्रेस उनकी फिगर पर इतनी परफेक्ट लगी कि फैंस ने उन्हें ‘ब्लैक ब्यूटी’ (Black Beauty) कहना शुरू कर दिया। सारा ने अपने बालों को क्लासी बन में स्टाइल किया, जो उनके पूरे लुक को एक एलीगेंट टच देता है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ये हेयरस्टाइल न केवल ग्रेसफुल था, बल्कि उनके फेसकट को भी हाईलाइट कर रहा था। ब्लैक गाउन (Black Gown) के साथ उन्होंने सिल्वर टोन का डायमंड नेकलेस कैरी किया, जो लुक में रॉयल्टी और फिनिशिंग टच (Royalty and the Finishing Touches) देता है।

सारा ने इस बार ग्लिटरी या हेवी मेकअप की बजाय सॉफ्ट न्यूड टोन चुनी- ग्लोसी लिप्स, स्मोकी आइज़ और हल्का हाईलाइट, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और भी उभार रहा था।


फोटोशूट में सारा कैमरे के सामने बेहद कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल पोज देती दिखीं। कभी आंखों से जादू बिखेरती नजर आईं, तो कभी मुस्कान से दिल जीतती हुई। सारा ने फोटो के साथ लिखा, ‘शोरगुल के बजाय सौम्यता को चुनना…’। ये लाइन उनके लुक और व्यक्तित्व दोनों से मेल खाती है – सिंपल, लेकिन इम्पैक्टफुल।


कुछ ही घंटों में इन फोटोज को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा – ‘सारा तुम रॉयल लग रही हो!, ‘लुकिंग लाइक ए डिज़्नी क्वीन’, जैसे कमेंट से भरभरकर तारीफ की।

Advertisement