Run for Unity Lucknow: देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती पर मंगलवार को लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की कूटनीति और राजनीतिक दूरदर्शिता का ही परिणाम था भारत देश एक हो सका। सरदार पटेल की जयंती एकजुटता बनाए रखने का संकल्प है।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की आज जयंती है। सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन करता हूं। अलग- अलग राज्यों को सरदार पटेल ने भारत गणराज्य में शामिल करवाया। उस वक्त की सरकारों में सरदार पटेल को वो सम्मान नहीं मिल पाया। 2014 के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल को वो सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र से ऊपर उठकर एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। देश में किसी भी वाद से ऊपर उठकर मोदी जी की नेशन फर्स्ट सोच पर काम किया जाए।