नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। ये नीलामी कल होनी है। जिन खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है उनकी और नए खिलाड़ी जो इस सीजन के लिए नए सिरे से बिकने के लिए तैयार है। उनकी भी नीलामी कल होगी। होने वाला आईपीएल 14वां सत्र होगा। ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
पढ़ें :- IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम के लिए पिछला सीजन काफी बुरा रहा था, पहली बार ऐसा हुआ था कि टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में मिनी ऑक्शन में यह देखना रोमांचक होगा कि सीएसके की टीम किन खिलाड़ियों को खरीदती है। रैना की वापसी से टीम में काफी बैलेंस आएगा, रैना पिछले सीजन में निजी कारणों के चलते नहीं खेल सके थे।
उनकी वापसी से टीम में इमरान ताहिर के लिए भी पर्मानेंट जगह बन सकती है, जिन्हें पिछले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। टॉप ऑर्डर के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी पर सीएसके दांव लगा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली, एलेक्स हेल्स/जेसन रॉय/डेविड मलान, आरोन फिंच, लुकमैन मेरीवाला, चेतन सकारिया, के गौतम, शिवम दुबे, सैम बिलिंग्स ये खिलाड़ी बिकने के लिए मौजूद रहेंगे।