नई दिल्ली: भोजपुरी फेमस एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जातें हैं। दरअसल, प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और काजल राघवानी (kajal Raghwani) की अपकमिंग फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satawela) का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो चुका है।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
आपको बता दें, इसमें जबरदस्त एक्शन और दीवानगी देखने के लिए मिल रही है। काजल के साथ उनकी जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है। प्रदीप पांडेय की भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ (Sasura Bada Satawela) के ट्रेलर वीडियो को एंटर10 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज (release on youtube channel) किया गया है।
इसे रिलीज किए हुए महज दो दिन ही हुए और अभी तक वीडियो को करीब 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों से मिल रहे शानदार रिस्पांस को देख मेकर्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। इसमें एक्ट्रेस काजल लाजवाब लग रही हैं। दोनों स्टार प्रदीप और काजल के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी के अलावा एक और खास चीज देखने के लिए मिल रही है कि चिंटू काजल के साथ सात फेरे लेने के बाद उनके पैर छूते हुए नजर आते हैं, जिसे देखने के बाद सभी शॉक्ड हैं। ये भोजपुरी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि शादी के बाद किसी एक्टर को पत्नी के पैर छुआते हुए दिखाया गया है। ये काफी इंटरेस्टिंग है। इस सीन के जरिए महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने की कोशिश की गई है।