Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Satyendra Jain: जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन, कहा-दिल्ली के लोगों के सारे कामों को करके दिखाएंगे

Satyendra Jain: जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन, कहा-दिल्ली के लोगों के सारे कामों को करके दिखाएंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत अन्य नेता वहां पर मौजूद थे। उनके बाहर आने की खुशी में AAP कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर मिठाइयां बांटीं।

पढ़ें :- गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा...केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

वहीं, तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा, मुझे अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था। अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है, संजय सिंह बाहर हैं और अब मैं भी बाहर आ गया हूं। अब हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने सबसे वादा किया था कि यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे। केवल उस काम को रोकने के लिए मुझे अरेस्ट किया गया था। अब हम यमुना नदी को भी साफ करके दिखाएंगे और दिल्ली के लोगों के सारे कामों को करके दिखाएंगे।

इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा, दोस्तों बहुत खुशी की बात है, हमारा हीरो वापस आ गया है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली के अस्पतालों की दिन-रात चिंता करने वाले सत्येंद्र जैन वापस आ गए हैं। वहीं, इस दौरा मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “सत्य की विजय हुई है।”

Advertisement