Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के दौरे से बढ़ी हलचल, क्या बिकने वाला है पाकिस्तान?

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के दौरे से बढ़ी हलचल, क्या बिकने वाला है पाकिस्तान?

By Abhimanyu 
Updated Date

Is Pakistan going to be sold?: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बदहाली दुनिया में किसी से छिपी नहीं है, हर कोई जनता है कि कंगाल हो चुका पाकिस्तान बार-बार दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाता रहा है। उसके मददगारों में सबसे बड़ा देश सऊदी अरब रहा है। वहीं, सऊदी क्राउन प्रिंस (Saudi Crown Prince) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) सितंबर के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले पाकिस्तान के बिकने के दावे किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

मीडिया रिपोर्ट्स सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) भारत दौरे से पहले सितंबर के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान का दौरा करेंगे। हालांकि इस्लामाबाद की उनकी यात्रा बहुत छोटी होगी। वह यहां पर छह घंटे से अधिक नहीं रुकेंगे। वहीं, इस दौरे को लेकर जानकारी रखने वालों का दावा है कि मोहम्मद बिन सलमान 10 सितंबर को इस्लामाबाद की यात्रा के बाद वह भारत की यात्रा शुरू करेंगे। पाकिस्तान में वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर (Anwar-ul-Haq Kakar) और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) से मुलाकात करेंगे।

उनका कहना है कि मुलाकात का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) से मिलकर उनकी छवि को मजबूत करना होगा, क्योंकि मुनीर अहम मुद्दों को संभालेंगे, क्योंकि वह पर्दे के पीछे प्रभारी बने रहेंगे, जब तक पाकिस्तान में एक चुनी गयी सरकार उनकी जगह नहीं ले लेती। हालांकि, एक कार्यवाहक सरकार के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस के पाकिस्तान दौरे के उद्देश्य को दूसरे रूप में देखा जा रहा है।

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे को लेकर दावा किया गया है कि पाकिस्तान बिक्री पर है और सऊदी अरब खरीदारों में से एक है. उनकी यात्रा से और भी रास्ते खुल सकते हैं। इसके अलावा दौरे का दूसरा कारण सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच “सद्भावना” बनाए रखना भी हो सकता है।

पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में 2 आतंकवादी मारे गए , 5 गिरफ्तार
Advertisement