Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. अपने बालों को फ्रीज़ होने से इस तरह से बचाए,अपनाएं यह घरेलू उपाय

अपने बालों को फ्रीज़ होने से इस तरह से बचाए,अपनाएं यह घरेलू उपाय

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Home Remedies For Soft Hair: गर्मियों के समय में बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है। जिसको लेकर हम तरह- तरह के प्रोडक्ट का  इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक है|

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी ,प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें होती है, जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक होता है|जिससे आपके बाल सिल्की और मुलायम होंगे और टूटने से भी बचेंगे।

1. जितना हो सके धूप से बचें

धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर सकते हैं। धूप के कारण बालों को रफ और ड्राई करने में नाकाम होंगी।

2. गुनगुने तेल से करें मसाज

पढ़ें :- Summer Health Care Tips : छाछ का सेवन शरीर को ठंडा रखता है , गर्मी के मौसम में खाएं दही

तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हें आप फ्रिजी होने से बचा सकते हैं।

3. भाप लेना भी बहुत जरूरी

गर्म पानी में भीगे तौलिए को पेट लें और फिर आप इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें।

4. एलोवेरा और दही लगाए

बालों को सिल्की और मुलायम करने के लिए आप एलोवेरा भी बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप लोवेरा और दही का हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं।

पढ़ें :- Mahindra XUV 3XO : आ गई एक्सयूवी 3एक्सओ , स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा
Advertisement