Sawan Mein Totke : सावन में शिव की पूजा का बहुत महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन युवतियां भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान पूजा करतीं है और व्रत का पालन करतीं है। मान्यता है बात करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनोवांक्षित वर पाने का आर्शिवाद देते है। इसी प्रकार सावन माह में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ आसान टोटके करने से शादी में हो रही देरी समाप्त होती ळै और शीघ्र विवाह का योग बनता है। आइये जानते है कुछ आसान टोटकों के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips : गाय को इस तरह खिलाएं गुड़ , दूर होगी धन की समस्या
भगवान भोलेनाथ को दही बहुत पसंद है। अगर किसी कन्या की शादी में देरी हो रही हो या किसी अड़चन का सामना करना पड़ रहा हो, तो आप सावन में सोमवार के दिन केसर वाला दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं, ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, सभी समस्याओं को दूर करते हैं।
सावन में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा आराधना करते समय 108 बेलपत्र पर चंदन से श्री राम लिखें। इसके बाद एक-एक करके देवाधिदेव महादेव की शिवलिंग पर चढ़ाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्द ही आपका विवाह हो सकता है।
सावन के सोमवार के दिन कुंवारी कन्या हो या फिर कुंवारे लड़के हो उनको चाहिए ब्रह्म मुहूर्त उठकर एक बाल्टी पानी लें और उसमें गंगाजल डालकर हर हर गंगे करते हुए स्नान करना चाहिए। इसके बाद शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव की विधि विधान पूर्वक पूजा राधा करें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।