Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sawan Somvaar Vrat अगर खाने का मन हो रहा है चावल, तो बनाएं समा के चावल का पुलाव

Sawan Somvaar Vrat अगर खाने का मन हो रहा है चावल, तो बनाएं समा के चावल का पुलाव

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सावन का पावन माह चल रहा है। ऐसे में सभी लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते है। उनकी पूजा अर्चना और अराधना करते है। कई लोग तो सावन के सोमवार में व्रत और उपवास रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करने करते है।

पढ़ें :- Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?

अपना मनचाहा वर पाने के लिए कई लोग पूरे सावन सात्विक भोजन ही करते है। यहां तक की प्याज लहसुन छोड़ देते है। तो कई लोग पूरे सावन सिर्फ फलाहार खाकर ही गुजार देते है। आज सावन का सोमवार है तो चलिए आज हम आपको अनोखी डीश बताने जा रहे है जिससे अगर व्रत के दौरान आपको चावल खाने की इच्छा होती है तो आप इसे बना कर खा सकते है।

समा के चावल का पुलाव बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

1 कप समा
1 बड़ा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच जीरा
2 लौंग
1 छोटी छड़ी दालचीनी
1 इलायची
1 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
1/2 कप आलू के टुकड़े
स्वादानुसार सेंधा नमक
2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
दरदरी कुटी हुई मूंगफली
व्रत वाला पुलाव बनाने का तरीका

पढ़ें :- Recipe for making Poha Cheela: छोटी- छोटी भूख के लिए घर में झटपट बनाए पोहे का चीला, जाने बेहद आसान रेसिपी

समा के चावल का पुलाव बनाने का ये है तरीका

समा के चावल का पुलाव बनाने के लिए समा को एक गहरे बर्तन में भरपूर पानी डालकर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। 20 मिनट बाद समा को पानी से छान कर बाहर कर लें और अलग रख दें।

अब एक गहरे नॉन-स्टिक पैन या फिर कुकर में घी डालकर गर्म करें, उसमें जीरा, दालचीनी, इलायची और लौंग डालें और मध्यम आंच पर भून लें। अब हरी मिर्च, आलू और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब इसे मीडियम आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए 5-7 मिनट तक पका लें। अब भिगा कर रखा हुआ समा के चावल डालें और धीरे से मिलाएं। अब इसमें दो कप पानी डालें। ढक्कन से ढक दें। मीडियम आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए करीब 10 मिनट तक पकाएं. अब धनिया और मूंगफली ऊपर से डालें और समा का पुलाव रेडी है।

पढ़ें :- Crispy Palak Mathri Recipe: स्वादिष्ट और बेहद हेल्दी स्नैक है क्रिस्पी पालक मठरी, जाने आसान रेसिपी
Advertisement