नई दिल्ली। दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक (Director General of Delhi Home Guards) के पद पर तैनात एसबीके सिंह (SBK Singh) को दिल्ली पुलिस आयुक्त ( Delhi Police Commissioner) अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि एसबीके सिंह (SBK Singh) एक अगस्त को यह पदभार ग्रहण करेंगे। अगले आदेश जारी होने तक एसबीके सिंह (SBK Singh) इस पद पर रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने नियुक्ति पर मुहर लगाई है। आपको बता दें कि एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह (SBK Singh) वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक (Director General of Delhi Home Guards) के पद पर तैनात हैं।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
वर्तमान पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का आज समाप्त हो रहा है कार्यकाल
‘तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस’ संजय अरोड़ा आज दिल्ली पुलिस आयुक्त ( Delhi Police Commissioner) के पद से रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) के इतिहास में संजय अरोड़ा, ऐसे तीसरे आईपीएस रहे हैं, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज AGMUT) कैडर से बाहर का पुलिस अधिकारी होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की कमान संभाली।
खास बात है कि तीनों आईपीएस, भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार यानी एनडीए शासनकाल में ही दिल्ली पुलिस आयुक्त ( Delhi Police Commissioner) बने हैं। सबसे पहले 1999 में अजय राज शर्मा, उसके बाद 2021 में राकेश अस्थाना और 2022 में संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।