Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. SC ने सार्वजनिक किया जजों की संपत्ति का ब्यौरा, जानिए कितनी है CJI संजीव खन्ना व जस्टिस गवई की संपत्ति

SC ने सार्वजनिक किया जजों की संपत्ति का ब्यौरा, जानिए कितनी है CJI संजीव खन्ना व जस्टिस गवई की संपत्ति

By Abhimanyu 
Updated Date

Assets of CJI Sanjiv Khanna and Justice BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में पारदर्शिता को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए के जजों की संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया गया है। साल 2022 से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के लिए अनुशंसित सभी उम्मीदवारों की जानकारी अपलोड की जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए मूल्यांकन मानदंड ऑनलाइन किया गया है। इसके साथ ही, सर्वोच्च्च न्यायालय ने नियुक्ति प्रक्रिया को सार्वजनिक कर दिया है।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नकदी मिलने के बाद पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने एक अप्रैल, 2025 को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने की घोषण की थी। वहीं, सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना ने सेवानिवृत्ति से महज कुछ ही दिन पहले सोमवार को अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। उनके साथ-साथ 20 अन्य जजों की संपत्तियों का ब्योरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है। इसके अलावा, अगले सीजेआई जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई भी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर चुके हैं। अन्य जजों की संपत्ति का ब्योरा भी जल्द वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा।

कितनी है सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना की संपत्ति

वर्तमान सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड संपत्ति के ब्योरे के अनुसार, सीजेआई खन्ना के पास दक्षिण दिल्ली में तीन डीडीए फ्लैट के अलावा दो पार्किंग स्थलों के साथ चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2446 वर्ग फीट है। इसके अलावा, उनके पास 56 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सिसपाल विहार सेक्टर 49 गुरुग्राम में चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2016 वर्ग फीट है।

जस्टिस खन्ना के एफडी और बैंक खातों में करीब 55 लाख 75 हजार रुपये हैं। पीपीएफ के तहत उनके पास 1 करोड़ 6 लाख 86 हजार, जीपीएफ करीब 1 करोड़ 77 लाख 89 हजार, एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी है, जिसकी सालाना प्रीमियम 29 हजार 625 रुपये है। उनके पास 14 हजार रुपये के शेयर्स भी हैं।

पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा

कितनी है अगले सीजेआई जस्टिस बीआर गवई की संपत्ति

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई 14 मई को 52वें सीजेआई के रूप में का पदभार संभालेंगे। सुप्रीम कोर्ट के 20 से ज्यादा जस्टिस के साथ-साथ उनकी संपत्ति की जानकारी भी सार्वजनिक हो चुकी है। जस्टिस गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में एक घर, दो कृषि भूमि हैं। उनके पास मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट, नागपुर के कटोल में कृषि भूमि और नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक अपार्टमेंट है। जस्टिस गवई के पास पीपीएफ के तहत 6 लाख 59 हजार 692 रुपये, जीपीएफ के तह 35 लाख 86 हजार 736 रुपये, अन्य 31 हजार 315 रुपये हैं।

अगले सीजेआई जस्टिस गवई के पास 5 लाख 25 हजार 859 रुपये सोने के आभूषण हैं। साथ 61 हजार 320 रुपये कैश, बैंक बैलेंस 19 लाख 63 हजार 584 रुपये और अन्य एडवांस 54 लाख 86 हजार 841 रुपये हैं। दायित्व के तहत मुंबई फ्लैट का सिक्योरिटी डिपॉजिट 7 लाख रुपये, दिल्ली के फ्लैट का एडवांस किराया 17 लाख 32 हजार 500 रुपये है।

Advertisement