Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे पर मुहर लग गई है। महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बुधवार प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।
पढ़ें :- UP News: कल संभल जा सकते हैं राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
65 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे पर मुहर लगते ही शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से भी 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। शिवसेना उद्धव गुट की सूची के अनुसार उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं माहिम से महेश सावंत और ठाणे विधानसभा सीट से राजन विचारे को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि रत्नागिरि विधानसभा सीट से सुरेश नाथ माने को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
सपा को मिल सकती है 6 से 8 सीटें
बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजादी पार्टी को 6 से 8 सीटें मिलने की उम्मीद हैं। हालांकि, बीते दिनों महाराष्ट्र पहुंचे अखिलेश यादव ने करीब एक दर्जन सीटों की मांग उठाई थी।