SEBI Recruitment: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ए ग्रेड ऑफिसर की वेकेंसी निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर की 97 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सेबी की वेबसाइट sebi.gov.in या ibps की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर करना है.
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
आवेदन की आखिरी दिनांक 30 जून 2024 है. यह भर्ती विभिन्न स्ट्रीम में होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेबी में जनरल स्ट्रीम में 62, लीगल में 5, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 24, रिसर्च में 2, ऑफिशियल लैंग्वेज में दो और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दो वैकेंसी है.
आवेदन शुल्क
सेबी में निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 30 जून है. इसके लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है. इसके अतिरिक्त सभी कैंडिडेट्स को 18 प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान करना होगा.
शैक्षिक योग्यता
सेबी की तरफ से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल स्ट्रीम) के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में पीजी डिप्लोमा या डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) के लिए लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, आईटी के लिए इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर साइंस या अप्लीकेशन में पीजी किया होना चाहिए. अन्य पदों के लिए कैंडिडेट्स भर्ती अधिसूचना देखें.
वेतनमान
सेबी में असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी 1,54,000 से 1,60,000 रुपये है. साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.