Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret Beautiful Skin: मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन की खूबसूरती का ये हैं राज

Secret Beautiful Skin: मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन की खूबसूरती का ये हैं राज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret Beautiful Skin: शायद ही कोई महिला या लड़की हो जो बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती की कायल न हो। यहां तक की उनकी तरह हेयर स्टाईल और ड्रेस को भी कॉपी करती हैं ताकि अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिख सकें।

पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन

अगर बात मिस यूनिवर्स की हो तो फिर क्या कहनें। आज हम मिस यूनिवर्स रह चुकीं और खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की खूबसूरती और ग्लोईंग स्किन के बारे में बात कर रहे हैं। चो चलिए आज हम बतातें मिस यूनिवर्स की खूबसूरती के पीछे छिपे राज के बारे में।

सुष्मिता सेन की खूबसूरती के पीछे उनकी पैशनेट वर्कआउट के साथ साथ बैलेंस डाइट और होम रेमेडीज है। सुष्मिता सेन की खूबसूरती का राज फ्रेश मलाई क्रीम है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो सुष्मिता सेन डेली रुटीन में मलाई क्रीम का यूज करती है।

सुष्मिता इसका यूज कई सालों से करती आ रही हैं। इसे और भी इफेक्टिव बनाने के लिए वो इसमें बेसन का भी इस्तेमाल करती हैं। मलाई स्किन को मुलायम बनाती है और बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को रिमूव करता है। इसके अलावा मलाई में एंटी एजिंग प्रोपर्टिग पाया जाता है जिससे इसके इस्तेमाल से आप अपनी उम्र से अधिक जवान नजर आते हैं।

पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान
Advertisement