Pulwama Encounter Today : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गिराया है, जबकि एक और आतंकी के छिपे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया; एनकाउंटर में दो जवान घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि फारसीपोरा बेल्ट में पुलिस और आर्मी की टीम सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।
इससे पहले पुलवामा में अरिहाल गांव में 1 दिसंबर 2023 को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी एक आतंकी को मार गिराया गया था।