Second Hand Car Tips: मार्केट में सिर्फ नई कारें ही नहीं बल्कि पुरानी कारों की भी लाइन लगी हुई है। अगर आप इन दिनों कार लेने का सोच रहे हैं तो यह लेख आप के लिए अच्छा होगा|
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
घर बैठे भी यूजड कार खरीदी जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ढेरों यूजड कारें के लिए साइट्स उपलब्ध हैं
Check Car Exterior
सेकेंड हैंड कार खरीदने के दौरान उसके एक्सटीरियर को भी जरूर चेक कर लें। अगर कार पर ज्यादा स्क्रैच नजर आए तो इससे साफ है कि कार का मालिक सही तरह से कार को ध्यान नहीं रखता है।
Check Service Record
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
अगर आप देखना चाहते हैं कि खरीदी जा रही पुरानी कार का कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए सर्विस रिकॉर्ड चेक करके पता लगाना एक आसान तरीका है।