बिहार के अररिया में बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां बथनाहा ओपी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को लव मैरिज से नाराज लड़की के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाईल में बाईक पर लेकर फरार हो गया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
वहीं अगवा युवती के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बथनाहा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया।
इससे पहले प्रेम के दुश्मनों ने लड़के के पिता के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उनका बायां हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में भी बथनाहा ओपी में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बहन की लव मैरिज के खिलाफ था भाई फिल्मी स्टाईल में बाईक पर लेकर हुआ फरार pic.twitter.com/a24NqEJ69e
— princy sahu (@princysahujst7) June 6, 2023
पढ़ें :- Bihar ED Raid: बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार के घर समेत 19 ठिकानों पर ईडी की रेड; बैंक घोटाला केस में एक्शन
बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। 22 वर्षीय युवक टेंट का बिजनेस करता है। जब लड़की के परिजनों को शादी के बारे में पता चला तो सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। लव मैरिज से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन को पंचायत से उठाया और बाइक पर लेकर फरार गया।
इससे पहले 28 मई को श्यामनगर चौक स्थित पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल उर्फ लालो मंडल के कार्यालय में युवक के पिता को बुलाया गया जहां गाली देते हुए जानलेवा हमला किया गया। यह पिता ने आरोप लगाया है।
उनके बाएं हाथ को लाठी से मारते-मारते तोड़ दिया गया। मुंह से खून आने लगा। मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। अज्ञात लोगों ने घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। फिर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच युवक और युवती ने सुपौल कोर्ट में शादी कर ली।तीन जून को हुई इस घटना की सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पहुंचे।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
मामले की जांच की। इस बीच फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष ने अगवा किए गए युवती को सुरक्षित बरामद किया। लड़की को बरामद करने के बाद लड़के वालों को सौंप दिया गया।