नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में हैं। सीमा हैदर (Seema Haider) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह मां बनने जा रही हैं। ऐसे में वह आए दिनों अपने बेबी बंप के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारी
बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider) सात महीने की प्रेग्नेंट हैं। अभी तक उन्होंने इस खुशखबरी को लोगों से छिपाकर रखा था क्योंकि सीमा हैदर (Seema Haider) का मानना है कि खुशियों को नजर लग जाती है। इसीलिए सास के कहने पर गुड न्यूज को छिपाया था। बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider) के पहले ही 4 बच्चे हैं जो उनके और गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के हैं। सीमा अपने चारों बच्चों को अपने साथ भारत लेकर आई हैं। वहीं सीमा के बच्चों को सचिन अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं।
सीमा हैदर ने दिया बच्चे को जन्म ?
बता दें कि इस बार सीमा पांचवीं बार प्रेग्नेंट हैं यह सीमा और सचिन का पहला बच्चा है। जिसे लेकर सीमा और सचिन दोनों की बहुत एक्साइटेड हैं। बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर (Seema Haider) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर नवजात बच्चा हाथ में खिलाती नजर आ रही हैं। सीमा बच्चे को दुलार करती दिख रही हैं। सीमा के इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है-सीमा के घर में खुशियां आईं।
कमेंट में लगी बधाई की लंबी लाइन
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
वीडियो के साथ-साथ कैप्शन पढ़कर लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत मुबारक हो सीमा खुशियां घर आई हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- बच्चा कितना छोटा है इसे ठीक से लो तुम तो 4 बच्चों को पाल चुकी हो तुम्हें बच्चे लेना नहीं आता। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- क्या हुआ बेटी है या बेटा। बता दें कि सीमा के इस वीडियो पर कमेंट की लंबी लाइन लग गई है।