Seema-Sachin : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Pakistani woman Seema Haider) और उसके हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एकतरफ जहां लोग सोशल मीडिया पर सीमा के आईएसआई एजेंट होने के शक जता रहे हैं, वहीं अब जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली से आईं दो अलग-अलग केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) ने जांच पड़ताल की है।
पढ़ें :- VIRAL : सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनीं ? सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक, फैंस ने दीं बधाइयां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Pakistani woman Seema Haider) के मामले की जांच कर रही जेवर पुलिस ने केस का नए सिरे से अवलोकन शुरू किया है। जांच टीम ने शुक्रवार रात नौ और डेढ़ बजे सचिन के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीमा और सचिन के बयान दर्ज किए और बरामद किए गए सामान के आधार पर जांच आगे बढ़ा दिया है। केस में धाराएं बढ़ाईं जाने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा मामले में आरोप पत्र (Charge sheet) दाखिल करने की भी तैयारी की जा रही है।
पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल (Nepal) के रास्ते रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) को शरण देने और उसकी मदद करने के मामले में सचिन मीणा व उसके पिता नेत्रपाल को पुलिस ने नामजद करते हुए केस दर्ज किया था। केस में लगाई गयी धाराओं में पांच साल की अधिकतम सजा थी। जिसकी वजह से जेवर कोर्ट ने सीमा, सचिन व उसके पिता को जमानत दे दी थी। लेकिन पाकिस्तान से जुड़े इस संवेदनशील मामले में केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) के जांच पूरी नहीं हुई और न ही अभी किसी भी अधिकारी ने सीमा हैदर को क्लीन चिट (Clean chit) नहीं दी है।
इसके अलावा सीमा द्वारा तोड़े गए मोबाइल (Mobile), सिम कार्ड (Sim Card) और डिलिट चैट (delete chat) की जांच नहीं हो पाई है। पाकिस्तान से जुड़े इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर सकती हैं। सूत्रों की माने तो विदेशी अधिनियम या फिर अन्य आईपीसी की धारा केस में बढ़ाई जा सकती है। अगर केस में गंभीर धाराएं बढ़ीं तो सीमा की जमानत रद्द (Bail canceled) भी हो सकती है।
बता दें कि कोर्ट ने सीमा के पता न बदलने व देश ने छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है। इस शर्त का भी सीमा व सचिन सहमति से पालन करना चाह रहे हैं। ताकि दोनों एक दूसरे के साथ रह पाएं। वहीं, दोनों की लव स्टोरी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है।