Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. semolina pakoda without oil: तेल में नहीं बल्कि पानी में बनाएं एकदम अलग तरह की पकौड़ी, टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी

semolina pakoda without oil: तेल में नहीं बल्कि पानी में बनाएं एकदम अलग तरह की पकौड़ी, टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
semolina pakoda without oil

मानसून दस्तक दे चुका है। बारिश में अधिकतर घरों में पकौड़ियां छनने की महक आनी शुरु हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको नया और एकदम अलग तरह की सूजी की पकौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Lauki Tamatar ki Sabji: गर्मी में कुछ सादा और सिंपल खाना चाहते हैं तो ट्राई करें लौकी टमाटर की सब्जी

जिसे तेल में नहीं बल्कि पानी में बनाया जाता है। सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ टेस्टी भी होता है। जिसे बच्चे भी बहुत चाव से खाएंगे। आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पानी में बनने वाला पकौड़े।

सूजी से बने पानी वाले पकौड़े

एक कप सूजी
आधा कप दही
दो से तीन चम्मच भीगी मूंग की दाल
एक गाजर घिसी हुई
बारीक कटी धनिया
बारीक कटी मिर्ची
बारीक कटी करी पत्ता
नमक स्वादानुसार
सूखी सूजी
पानी
बेकिंग सोडा
एक चम्मच तेल

सूजी से बनाएं पानी में बने पकौड़े

पढ़ें :- Paneer tikka salad recipe: शाम होते ही लगने लगती है भूख, तो ट्राई करें टेस्टी पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी

सबसे पहले सूजी में दो कप पानी डालकर रेस्ट होने को रख दें। करीब आधा घंटा के लिए इसे छोड़ दें। जिससे पानी सारी सूजी सोख लें।अब धनिया, मिर्ची, करी पत्ता को बारीक काट लें। साथ में गाजर को भी घिस लें। आप चाहें तो अपनी मनचाही सब्जियां, प्याज, बींस या फिर शिमला मिर्च को भी काटकर मिला सकते हैं।

अब जब सूजी और पानी अच्छी तरह से घुल गए हो तो इसमे थोड़ा सा दही डालें और साथ में सारी बारीक कटी सब्जियां और दाल को मिलाकर दस मिनट के लिए रख दें।दस मिनट बाद इसमे नमक डालें और मिक्स करें। तेल और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाएं।अच्छी तरह से मिक्स कर लें।बैटर को सुखाने के लिए ऊपर से थोड़ी सी सूजी डाल दें और आटे की तरह गूंथ लें।

पानी को गर्म होने के लिए रख दें। जब पानी बिल्कुल गर्म होकर खौलने लगे तो इसके छोटे गोले बनाकर डालें। या इसे मनचाहा चिपटा आकार दें। बस जब ये गोले पानी में ऊपर आ जाएं तो इन्हें बाहर निकाल लें और स्वाद के अनुसार राई, करी पत्ता, लाल मिर्च का एक तड़का लगा दें। बस तैयार है टेस्टी नाश्ता, बिना तेल में बने इस नाश्ते को बच्चे और बड़े दोनों पसंद करेंगे।

Advertisement