आज कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी नजर आई और शेयर बाजार 50000 के पार बंद हुआ। बीएसई 30 सेंसेक्स 612.60 अंक उछाल कर 50,193.33 पर निफ्टी 184.95 की तेजी से 15,108.10 अंक पर बंद हुआ।
पढ़ें :- रैपिडो ड्राइवर लड़की को बोला भिखारी की औलाद, कहा- राइड कैंसिल कर दो, वरना खड़े-खड़े पे.. दूंगा
आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 610 अंक उछलकर 50,191.43 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई का निफ्टी 195.45 अंकों की तेजी के साथ 15,118 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। देश में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामले कम होने के साथ बाजार में जोरदार तेजी आयी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
कारोबार के आखिर में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे तमाम शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और आईटीसी लाल निशान पर बंद हुए।