Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. September Sales Report: पिछले महीने इंडियन मार्केट में इन कारों का रहा दबदबा, देखिए सबसे ज्यादा बेची गयीं टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट

September Sales Report: पिछले महीने इंडियन मार्केट में इन कारों का रहा दबदबा, देखिए सबसे ज्यादा बेची गयीं टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

September 2023 Car Sales Report: हर साल सितंबर महीने से ही इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाती है, क्योंकि इस महीने के बाद से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है, जिसमें अन्य सीजन की तुलना में ज्यादा गाड़ियों की बिक्री होती है। ऐसे में कई कंपनी अपने नए वाहन भी लॉन्च करती हैं। वहीं, इस बार सितंबर 2023 में कौन-सी कार ग्राहकों की चाहिती बनी और टॉप-10 बिक्री वाली कारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेता हैं…

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा बेची गईं कारें

नंबर-1: सितंबर में इंडियन कार मार्केट में प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने सबसे ज्यादा 18,417 यूनिट की बिक्री दर्ज की। इस कार की ब्रिकी में साल-दर-साल 5% की गिरावट आई है। पिछले साल इसी महीने में मारुति ने बलेनो की 19,369 यूनिट बिकी थीं।

नंबर-2: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R) रही। कंपनी ने सितंबर 2023 में इसकी कुल 16,250 यूनिट सेल की हैं। हालांकि, टॉल-बॉय हैच में साल-दर-साल 19% की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले साल सितंबर में वैगनआर की 20,078 यूनिट बेची गयी थीं।

नंबर-3: सितंबर 2023 में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) तीसरी नंबर पर रही। सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ने इस साल सितंबर में 15,325 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 6% की वृद्धि हुई।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

नंबर-4: बिक्री के मामले में पिछले महीने चौथे नंबर पर मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही, इस कार ने सितंबर 2023 में 15,001 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,445 यूनिट बेची गई थीं। इसके परिणामस्वरूप ब्रेजा की बिक्री में 3% की गिरावट आई है।

नंबर-5: मारुति ब्रेजा के बाद सितंबर में 14,703 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) पांचवें स्थान पर रही। जिसमें साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल इसी महीने के दौरान, मारुति ने हैचबैक की 11,988 यूनिट बेचीं।

नंबर-6: मारुति की सेडान डिजायर (Maruti Dezire) 13,880 की मासिक बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही। कंपनी ने सबकॉम्पैक्ट सेडान की 9,601 यूनिट डिलीवर की हैं, जो पिछले महीने सालाना आधार पर 45% की वृद्धि थी।

नंबर-7: मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) ने इस साल सितंबर में 13,528 यूनिट की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही, जोकि पिछले साल इसी महीने बेची गई 9,299 यूनिट के मुकाबले बिक्री 45% अधिक है।

नंबर-8: टाटा पंच (Tata Punch) इस सूची में आठवें नंबर रही, कंपनी सितंबर में पंच की 13,036 यूनिट बेचने में सफल रही। पिछले साल इसी महीने के दौरान, घरेलू कार निर्माता ने माइक्रो एसयूवी की 12,251 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल 6 प्रतिशत की वृद्धि है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

नंबर-9: सितंबर 2023 में 12,717 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) नौवें स्थान पर रही। पिछले साल सितंबर में 12,866 यूनिट की बिक्री के साथ एसयूवी में साल-दर-साल 1% की मामूली गिरावट देखी गई।

नंबर-10: हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में दसवें स्थान पर रही। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने पिछले महीने 11% सालाना वृद्धि के साथ 11,033 यूनिट के मुकाबले 12,204 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

Advertisement