Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Coock tips: बार‍िश के मौसम में गरमा-गरम चाय के साथ सर्व करें क्र‍िस्‍पी पनीर पकौड़े, यहां जाने बनाने का नया और आसान तरीका

Coock tips: बार‍िश के मौसम में गरमा-गरम चाय के साथ सर्व करें क्र‍िस्‍पी पनीर पकौड़े, यहां जाने बनाने का नया और आसान तरीका

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस मानसून में हर किसी का कुछ अलग खाने का मन करता है। बहुत ज्यादा कठिन रेसिपी   बनाने में ज्यादा प्रोब्लम होती है इसिलिए आज हम आपके लिए पकोड़े बनाने का आसान ट्रिक लेकर आए हैं। इसे आप  मिनटों में बना लेंगे।

पढ़ें :- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कही बड़ी बात

कितने  लोग के लिए – 4

 

सामाग्री –

1 – पनीर 250 ग्राम

पढ़ें :- Russia-Ukraine war : ड्रोन और मिसाइलों से दहला यूक्रेन, यूक्रेन पर रूस का ताबड़तोड़ हमला, बिजली घरों को बनाया निशाना

2 – बेसन एक कप

3 – चावल का आटा दो बड़े चम्मच

4 – अजवाइन आधा छोटा चम्मच

5 – हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच

6 – लाल मिर्च पाउडर एक छोटा चम्मच

पढ़ें :- Metal Cooking Utensils : इस धातु के बर्तन में बना खाना होता है औषधि समान? डे-टू-डे कुकिंग में पोषक तत्व  प्रभावी रूप में मिलते हैं

7 – धनिया पाउडर आधा छोटा चम्मच

8 – गरम मसाला आधा छोटा चम्मच

9 – नमक स्वादानुसार

10 – तेल

11 – पानी

12 – चाट मसाला

पढ़ें :- Winter Hari Matar :  हरी मटर को सर्दियों का सुपर फूड कहा जाता है ,  इम्यूनिटी और एनर्जी लेवल बढ़ता है

बनाने का तरीका

step 1 :पनीर पकौड़ा बनाने के ल‍िए सबसे पहले आप पनीर को चौकोर काट लें।

step 2 :अब एक बड़े बर्तन में बेसन और चावल आटा लें

step 3 :इसमें अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्‍छे से म‍िला लें।

step 4 :अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें।

step 5 :इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें।

step 6 :अब पनीर के एक-एक टुकड़े को बैटर में अच्छी तरह डुबोएं और गरम तेल में डाल दें।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

step 7 :पकौड़ों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।

step 8 :ध्‍यान रहे क‍ि बीच-बीच में उलटते- पलटते रहें।

step 9:जब पकौड़े क्रि‍स्‍पी हो जाएं तो उन्हें तेल से निकालकर टिशू पेपर पर रखें।

step 10:गरमा-गरम पकौड़ों पर थोड़ा-सा चाट मसाला छिड़क दें।

step 11 :पनीर पकौड़ों को आप पुदीने की चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो केचअप के साथ परोस सकती हैं।

step 1 2:चाहें तो चाय के साथ भी इसे सर्व कर सकती हैं।

 

Advertisement