बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की न्यू रिलीज फिल्म जवान डेली नए नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म जवान को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया में भी शाहरुख के मुंह पर पट्टी वाले लुक को खूब कॉपी किया जा रहा है तो दूसरी तरफ फिल्म के डायलॉग लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
शाहरुख की फिल्म जवान जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म जवान की वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो इसने छह दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जवान ने वर्ल्ड वाइड पांचवें दिन 575.80 करोड़ का कलेक्शन किया था।
जबकि छठे दिन फिल्म जवान ने 600 करोड़ के पार कर इतिहास रच डाला है। वहीं अगर देश में फिल्म जवान के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार जवान ने रिलीज के छठे दिन 26.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसके बाद फिल्म की कुल छह दिनों की कमाई 345.58 करोड़ रुपये हो गई है। एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है।