Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra : गर्म तवे के शकुन-अपशकुन जानने से टल जाती है मुसीबत, जानें कुछ बातें जिन पर ध्यान देना चाहिए

Shakun Shastra : गर्म तवे के शकुन-अपशकुन जानने से टल जाती है मुसीबत, जानें कुछ बातें जिन पर ध्यान देना चाहिए

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra : रसोई घर से सेहत और समृद्धि का रास्ता निकलता है। परिवार के सदस्यों के मन बुद्धि पर रसोई की शुद्धता का विशेष प्रभाव दिखता है। घर परिवार में यदि रसोई घर में सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो परिवार के सदस्यों को अपेक्षित सफलता मिलती रहती है। बीमारियों और परेशानियों से घर परिवार के सदस्य दूर रहते है।प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र के अनुसार,रसोई घर के कुछ शकुन अपशकुन होते है। आइये जानते है गर्म तवे के बारे में शकुन शास्त्र के क्या नियम है।

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

1.रसोई घर में तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखें।
2.तवा और कढ़ाई को हमेशा रसोई में दाएं तरफ स्थान दें।
3.खाना बनने के बाद खाली चूल्हे पर तवा न चढ़ाएं।
4.गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए इससे घर में मुसीबत आती हैं।
5.घर में रसोई का प्लेटफार्म का चटकना या टूटना, चॉकलेट का टूटना या तड़क जाना दरिद्रता की संकेत होता है।
6.तवा ठंडा होने पर उसके ऊपर नींबू और नमक रगड़कर उसे चमका दें इससे घर वालों की किस्मत भी चमक उठेगी।

Advertisement