woman accused of urinating: उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला अस्पताल में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक वार्ड में ही पेशाब करने लगा। इस दौरान वहीं सो रही महिला के ऊपर भी उसने पेशाब कर दिया। इस घटना के बाद हंगामा मच गया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इस दौरान वार्ड में भीड़ लग गई। हंगामा भड़कता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। अस्पताल में प्रसव के लिए महिलाएं भर्ती थीं, जबकि उनके साथ महिला तीमारदार भी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत्त था। देर रात शराब के नशे में वार्ड में दाखिल हुआ एक अचानक वहीं पर पेशाब करने लगा। आसपास कुछ महिलाएं सो रही थीं, जबकि कुछ वहीं बैठी हुई थीं। महिलाओं ने युवक को इस तरह से सभी के लिए सामने ही पेशाब करते देखा तो चिल्लाने लगी। एक महिला पर भी पेशाब किया। इस पर अन्य महिलाओं के तीमारदार हंगामा करने लगे।
अस्पताल के वार्ड ब्वाय, नर्स और अन्य कर्मचारी पहुंच गए। कुछ लोगो ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की मानें गड़वार इलाके के रहने वाले युवक के परिवार की कोई महिला अस्पताल में भर्ती थी।
इसके चलते वह शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा और यह घटना हो गई। चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज गिरिजेश सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।