Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sharad Pawar News: शरद पवार के बाद NCP में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा

Sharad Pawar News: शरद पवार के बाद NCP में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, जितेंद्र आव्हाड ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sharad Pawar News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया। शरद पवार (Sharad Pawar) के इस एलान ने पार्टी नेताओं को सकते में डाल दिया। एनसीपी के नेता लगातार शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने की अपील कर रहे हैं। कई जगहों पर शरद पवार (Sharad Pawar)  के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी हो रही है। इस बीच खबर आ रही है कि, एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हो रही है।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार

इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बता दें कि शरद पवार ने एलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि, इससे पहले एनसीपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।

शरद पवार (Sharad Pawar)  के अध्यक्ष पद छोड़ने के एलान के बाद एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awan) के इस्तीफे की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। दरअसल, शरद पवार के इस्तीफे से कई नेता खुश नहीं हैं और कोशिश की जा रही है कि शरद पवार (Sharad Pawar) को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाए।

 

 

पढ़ें :- Maharashtra News : Maha Vikas Aghadi ने सीट बंटवारे का किया एलान, जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
Advertisement