लखनऊ। समाजवादी पार्टी के युवा नेता शरद यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्र नेता शरद यादव को सामजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविधालय के छात्र छात्राओ ने मिठाई बाटकर ख़ुशी मनाई।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
साथ ही विधायक रविदास मेहरोत्रा ने शरद यादव को मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। बता दें कि, शरद यादव छात्रों के हित में लगातार आवाज उठाते रहते हैं। साथ ही वो शुरू से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे। अब उन्होंने पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।