नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने तेल को लेकर पाकिस्तान से एक डील की है। ट्रंप का कहना है आगे चलकर भारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ सकता है। इस शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान में तेल मिल जाए इसके लिए में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि अमेरिका से ट्रेड को लेकर अभी बातचीत हो ही रही है, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो इससे हमारे एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा। हमारी जीडीपी डगमगा जाएगी। अमेरिका की व्यापारिक मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं। इससे भारत में लाखों लोगों की आजीविका खतरे में आ जाएगा। अमेरिका हमारे लिए बहुत बड़ा बाजार है। अमेरिका में हमारा तकरीबन 90 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होता है। अगर इसमें भारी कमी आई तो यह हमें नुकसान पहुंचाएगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं और हमारे वार्ताकारों को इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है। हमारे देश की लगभग 70 करोड़ आबादी कृषि पर निर्भर हैं। हम उनकी आजीविका को सिर्फ अमेरिका को खुश करने के लिए खतरे में नहीं डाल सकते। अमेरिका को भी हमारी जरूरतों को समझना होगा। शशि थरूर ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान में तेल खोजने को लेकर ट्रंप को भ्रम है। वह पाकिस्तान में तेल खोज रहे हैं तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हमारा फोकस फिलहाल अभी हमारे हितों पर होना चाहिए।