Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मनोरंजन जगत शोक में डूबा, अंकिता लोखंडे ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

मनोरंजन जगत शोक में डूबा, अंकिता लोखंडे ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में, एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया। बीते दिन उनके पिता शशिकांत लोखंडे (Shashikant Lokhande) के पिता का निधन हो गया था। आज उनके पिता का अंतिम संस्कार है।

पढ़ें :- Ankita Lokhande के हाथ में लगी भयानक चोट, हॉस्पिटल से एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

पिता के अंतिम संस्कार में मां को संभालती दिखीं अंकिता

ओशिवारा में अंकिता लोखंडे के पिता का अंतिम संस्कार है। पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)  दर्द में अपनी मां की हिम्मत बांधती नजर आईं। पिता के निधन से अंकिता और उनकी मां बुरी तरह टूट गये हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)   को उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अंकिता लोखंडे ने निभाया बेटे का फर्ज

कुछ और वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दुख की घड़ी में अंकिता के सबसे बड़े सपोर्टर उनके पति विक्की जैन बने, जो उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में बेटे का भी फर्ज पूरा किया। वह अपने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए नजर आईं।


अंकिता लोखंडे के पिता के अंतिम संस्कार में टेलीविजन से जुड़े कई सितारे पहुंचे। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) समेत कई सितारों ने नम आंखों से उनके पिता को आखिरी विदाई दी।

कैसे हुआ अंकिता लोखंडे के पिता का निधन?

अंकिता लोखंडे के पिता का निधन कैसे हुआ, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है। 12 अगस्त की सुबह अंकिता के पिता ने आखिरी सांस ली थी। वह काफी समय से बीमार थे। कुछ समय पहले उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।

एक्ट्रेस ने पिता को फादर्स डे की बधाई देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। क्लिप में अस्पताल में अंकिता अपने पिता को फूल देकर प्यार लुटाती हुई नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी लिखा था और बताया था कि उनके पिता ने उनका हर कदम पर साथ दिया था।

Advertisement