मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने महिनो पहले एक म्यूजियम में चोरी करने की प्लानिंग की। आखिरकार वो दिन आ गया जब उसे चोरी की वारदात को अंजाम देना था। उसने भोपाल के स्टेट म्यूजियम में पंद्रह करोड़ की चोरी की। चोरी करने के बाद भागने के लिए एक दीवार पर चढ़ा। वहां से कूदने की कोशिश में वह गिर गया और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। जिसकी वजह से दो दिन तक बेहोश पड़ा रहा। जब म्यूजियम खुला तो पुलिस ने वहां के एक कमरे के ताले टूटे देखा और चोर को देख होश उड़ गए।
पढ़ें :- Video: पैसे न होने की वजह से डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए पिता ने बेच दिया अपने कलेजे का टुकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 49 साल के विनोद ने मध्य प्रदेश के भोपाल में स्टेट म्यूजियम में पंद्रह करोड़ की चोरी की। यहां चोरी करने के लिए उसने बकायदा छह महिने पहले से म्यूजियम में आता रहा। यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। उसे म्यूजियम के बारे में और उसकी सुरक्षा की पूरी जानकारी मिल गई तो उसने रविवार के दिन यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोर ने पहले दो कमरों के ताले तोड़े। फिर इन कमरों में रखे करीब 15 करोड़ के सामान को उठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद चोर को 25 फीट ऊंची दीवार को पार कर बाहर निकलना था।
वो इस दीवारपर चढ़ तो गया लेकिन वहीं पर गिर पड़ा। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। विनोद के लिए मुश्किल ये थी कि सोमवार को भी म्यूजियम बंद रहने वाला था। जिसकी वजह से करीब दो दिनों तक वो घायल अवस्था में वो वहीं पर पड़ा रहा।अगले दिन जब म्यूजियम का ताला खोला गया तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने म्यूजियम में पहुंचकर देखा कि वहां दो कमरो के ताले टूटे हुए थे।
वहां पर रखा सोना, चांदी, और पुराने जेवर और सिक्कों के कई चीजें गायब थीं। पुलिस ने बताया कि विनोद यादव इस चोरी के लिए पिछले 6 महीने से तैयारी कर रहा था जिसके लिए उसने धूम फिल्म देखी थी, ताकि उसको चोरी का आइडिया मिल सके। चोरी से पहले विनोद म्यूजियम में जो भी कमियां थी उनको अच्छे से देख चुका था।