उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बहुत अजब गजब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने घर की दीवार फांदकर, दरवाजे और ताले तोड़कर जद्दोजहत के साथ घर में घुस गए। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि घर में मौजूद तमाम कीमती सामानों को छोड़कर चोरों ने सिर्फ बाथरुम के नल की टोटियों की ही चोरी की। घऱ में सारा कीमती सामान मौजूद था सिर्फ बाथरूम, वाश बेसिन, शॉवर, गीजर व अन्य जगह लगी टोंटियां गायब थीं।
पढ़ें :- Lucknow News: एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पार्सल में मिला भ्रूण, कर्मचारियों के उड़े होश
बैंक अधिकारी की शिकायत पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी इस नजारे को देख दंग रह गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। तो दूसरी तरफ चोरों की इस तरह की अजब गजब चोरी लोगों को हैरान कर रही है।
घर की हालत देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई
एसबीआई बैंक के रिटायर्ड एजीएम एसके जैन राजनगर के सेक्टर 13 में रहते है। वो इंदिरापुरम अपनी बेटी के घर गए हुए थे।चार दिन बाद जब वापस लौटे तो घर पहुंच कर वहां की हालत देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
वो हर सामान मौजूद था जो बहुत कीमती था सिवाय नल की टोटियों के…
पढ़ें :- Shocking case: अचानक अपना ही गला पकड़ रोने चीखने लगे बच्चे, स्कूल में मचा हड़कंप
घर में दरवाजा ताला टूटा पड़ा था। उन्हें समझते देर न लगी की घर में चोरी हुई है। जब उन्होंने अपना सभी कीमती सामान चेक किया जो वो हैरान रह गए। घर में वो हर सामान मौजूद था जो बहुत कीमती था सिवाय नल की टोटियों के।