Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking News: आंखों को खुजलाते ही अचानक निकलने लगे कीड़े, अजब गजब केस देख डॉक्टरों के उड़ गए होश

Shocking News: आंखों को खुजलाते ही अचानक निकलने लगे कीड़े, अजब गजब केस देख डॉक्टरों के उड़ गए होश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Shocking News:  चीन से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अक्सर आंखों में खुजली की दिक्कत रहती थी। जब डॉक्टर्स के पास पहुंची तो उसके होश उड़ गए। महिला की आंखों में लगातार खुजली की दिक्कत के चलते डॉक्टर्स के पास जा पहुंची।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान महिला की आंखों में झुनझुनी होने लगी। जैसे ही महिला ने अपनी आंखों में खुजली करनी शुरु की वैसे ही उसकी आंखों से कीड़ा बाहर आ गया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। डॉक्टरों ने महिला की आंखों का ऑपरेशन किया तो उसकी आंखों से एक के बाद एक साठ कीड़े निकलने शुरु हो गए। जिसे देख डॉक्टर्स के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। फिलहाल महिला की पहचान को छिपाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला की इस दिक्कत को देखते हुए उसे तुरंत कुनमिंग के पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक टेस्ट किया जिसके बाद जो रिपोर्ट आयी वो देख हैरान रह गए। महिला की आंखों के गोले और पलकों में कीड़े भरे हुए थे। द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स की सर्जिकल टीम ने उसकी दाहिनी आंख से चालीस से अधिक और बाई आंख से दस से अधिक जिंदा कीड़े निकाले। महिला की दोनो आखों से करीब साठ कीड़े निकाले गए। डॉक्टरों के अनुसार यह बेहद चौंका देने वाला मामला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  लीड सर्जन डॉक्टर गुआन ने कीड़ों के इतने सारे नंबर्स को नोट किया और रोगी को एक दुर्लभ मामला बताया। वहीं डेली एक्सप्रेस यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सा विशेषज्ञों को संदेह है कि महिला फिलारियोइडिया प्रकार प्रकार के राउंडवॉर्म से संक्रमित थी, जो आमतौर पर मक्खी के काटने से फैलता है। इसके अलावा महिला का मानना है कि उसे कुत्ते और बिल्लियों से ये कीड़े मिले है उसे शक है कि जानवरों के संपर्क में आने और उसके बाद आंखों को खुजलाने की वजह से यह संक्रमण हुआ होगा।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम
Advertisement