बिहार के नालंदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के सदर हॉस्पिटल में बाथरुम में एक शख्स पड़ा मिलने से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किया गया और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के लिए कहा। जैसे ही शव को पेस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे शख्स ने अपनी आंखे खोल दी और उठकर बैठ गया।
इस तरह अचानक उठकर बैठा देख लोग भूत समझ कर थरथर कांपने लगे। शख्स ने चिल्ला कर बताया कि मै मरा नहीं हूं जिंदा हूं। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।
इसके बाद डॉक्टर ने उसका मेडिकल किया तो वह बिल्कुल फीट मिला। पूछताछ में उसने बताया गया कि बाथरूम में गिरा नहीं था, बल्कि सो रहा था, क्योंकि उसने नशा किया हुआ था। बाथरूम के बाहर चप्पल उतार दी थी।
शख्स ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा दरवाजा कई बार दरवाजा खटखटाया गया था। उसे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन नशे में होने के कारण वह दरवाजा खोल नहीं पाया, इसलिए उसने दरवाजा तोड़ दिया। उसने उसे मरा समझकर हंगामा मचा दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया और यह सब घटनाक्रम हुआ।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
वह किसी से मिलने अस्पताल आया था।वहीं पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को मरा समझा गया और फिर वह अचानक जिंंदा हो गया। वह अस्थावां थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव जीराइन का रहने वाला राकेश केवट बताया जा रहा है। राकेश को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है, क्योंकि वह नशा करके अस्पताल में घुसा था।