उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक निजि हॉस्पिटल के पब्लिक टॉयलेट में एक नवजात फ्लश के ऊपर रखा मिला।टॉयलेट में नवजात बच्चा मिलने से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- Mayawati 70th Birthday : मायावती बोलीं- बसपा ने सभी जातियों और धर्मों का किया सम्मान, ब्राह्मण किसी का चोखा-बाटी न खायें, हम देंगे सम्मान
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके कांठ रोड स्थित कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर के अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक महिला पब्लिक टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई। टॉयलेट में गई महिला ने फ्लश के ऊपर नवजात का शव रखा देखा तो उसकी चीख निकल गई। महिला की चीख सुनकर बाकी लोग और हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। नवजात का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिती नााजुक बनी हुई है।