Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Shocking: मिड डे मिल के खाने में सांप निकलने से मचा हड़कंप, दर्जनों बच्चे बीमार

Shocking: मिड डे मिल के खाने में सांप निकलने से मचा हड़कंप, दर्जनों बच्चे बीमार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार। पटना अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिड-डे मील (Mid Day Meal) के खाने में सांप निकल आया। लगभग सौ बच्चे बीमार हो गए है। आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह मामला अररिया के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमौना मध्य विद्यालय का है।

पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी

स्कूल में एक एनजीओ की तरफ से सप्लाई किए गए मिडडे मील (Mid Day Meal) के खाने में सांप निकला। इस खाने को खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए।

बच्चों का इलाज चल रहा है

इसके बाद आनन फानन में स्कूली बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया और फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर हैं।

पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

इस मामले की सूचना के बाद जिले से तमाम अधिकारी हॉस्पिटल जाकर बच्चों से मिले। बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया और अधिकारियों ने बीमार बच्चों के साथ उनके परिजनों से भी मुलाकात की।

इस घटना पर अररिया के एसडीएम सुरेंद्र कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। खाने में सांप पाए जाने से थोड़ी अफरा-तफरी हुई थी लेकिन किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Advertisement