Man Celebrating Birthday On Bike: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कोइ नहीं जानता। सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का दिल छू लेते हैं। हाल ही में बाइक के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बाइक के आगे वाले टायर में चाकू चिपका दिया है। वहीं एक शख्स उसके आगे केक लेकर खड़ा है और दूसरा आदमी बाइक को आगे करते हुए उस केक की कटिंग करता है। वहां कुछ लोग, महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं जो यह सब देखकर काफी खुश हैं।
Girls : Do Men Even Have Feelings ??
Meanwhile Men, Celebrating Birthday Of Their Bike… pic.twitter.com/rHhFUwFlwW
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) September 10, 2024
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
बाइक का जन्मदिन मनाते शख्स के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Shahrcasm नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं वीडियो को कई हजार लोगों ने काफी पंसद भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘पुरुषों की भी भावनाएं होती हैं, उन्हें बस इसे समझने वाले की जरूरत होती है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘लड़के अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बाइक से प्यार करते हैं’।