Shocking Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे ही फनी वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें भी कुछ इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और खूब देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो स्पोर्ट्स बाइक से लड़कियों को इंप्रेस (Impress girls with sports bike) करने की कोशिश कर रहा था मगर खुद हंसी का पात्र बन गया है। मजेदार वीडियो कुछ ही समय में सत्तर हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजन ने भी इसे पसंद किया है। वायरल हो रहे चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्थान पर बहुत से लोग स्पोर्ट्स बाइक लिए खड़े हैं। मालूम होता कि कोई रेस होने वाली है।
— The Darwin Awards
(@AwardsDarwin_) December 1, 2021
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
तभी कैमरा स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे एक लड़के की तरफ जूम होता है। जो लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उन्हें पास बुलाता है और बैठने के लिए कहता है। देख सकते हैं कि दोनों के बाइक पर बैठते ही वो तो स्टंट दिखाने लगता है। मगर तभी ऐसा कुछ होता है हंसी नहीं रुकेगी। आप देख सकते हैं कि शख्स ने स्टंट दिखाने के लिए बाइक में जैसे ही रेस दी इसका नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सीधे पास खड़ी दूसरी बाइकों में जा भिड़ी।