सोशल मीडिया में एक बेहद चौंका देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शव यात्रा में ढोल और बाजे के साथ डांस करते हुए लोग नजर आ रहे है। इतना ही नहीं खूब नोट भी बरसाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
यहां एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा बेटे ने बड़ी धूमधाम से निकाली। यात्रा में ढोल-बाजे और डीजे बजवाया गया। इतना ही नहीं अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर डांस भी किया। साथ ही बेटे ने लोगों पर नोट उड़ाए।
#सुल्तानपुर जिले में पिता की मौत के बाद शवयात्रा में पुत्र के डांस का वीडियो आया सामने। तेरहवीं के दौरान भी डीजे पर थिरके घरवाले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।#Sultanpur #UttarPradesh @indiavoicenews pic.twitter.com/Yluq2KsLZs
— Ankit Raj (@ankitphoto300) January 3, 2025
पढ़ें :- Ghazipur News: सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया, तीन बच्चों की मौत, महिला घायल
मृतक के बेटे ने कहा कि अंतिम विदाई रो-गाकर नहीं करनी चाहिए रोने से जाने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है। सुल्तानपुर के एक बेटे ने अपने पिता की मौत पर श्मशान घाट पर जश्न मनाया। साथियों संग घाट पर जमकर डांस किया। डीजे बजे और शहर में बैंड बाजे के साथ अंतिम संस्कार का स्वागत अभिनंदन किया गया। अंतिम यात्रा का यह अनोखा तरीका लोगो को हैरान कर रहा है।
वायरल वीडियो सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली इलाके के नारायणपुर वार्ड का बताया जा रहा है। जहां पर दुर्गापुर मोहल्ले निवासी श्रीराम के पिता रामकिशोर मिश्रा का निधन हो गया। 80 साल से अधिक के रामकिशोर के निधन पर उनके बेटे श्री राम ने बाकायदा बैंड बाजे और जश्न के साथ अंतिम संस्कार किया।
श्मशान घाट पर अंतिम यात्रा पहुंचते ही साथियों संग बेटा जमकर डांस किया और पैसे बांटा.इस दौरान डीजे की धुन पर नाचने वालों की संख्या दर्जन भर से अधिक देखी गई। पूरे शहर में बैंड बाजा और उनके समर्थक और साथी नृत्य करते रहे। यही नहीं बाजा बजाने वालों के सीर पर फेरी करते हुए नोटों की गड्डी भी लुटाई गई। इतना ही नहीं तेरहवीं यानी अंतिम संस्कार के भोज में भी बैंड बाजा के साथ लोगों को भोजन कराया गया।