उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाई ही अपनी बहन की जान का दुश्मन बन बैठा। बहन की कसूर बस इतना था कि वह एक युवक से प्यार करती थी। 17 साल की नाबालिग लड़की को प्यार करने की इतनी खौफनाक सजा खुद उसके भाई ने माता पिता के साथ मिलकर दी।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
नाबालिग लड़की को किसी युवक से प्यार हो गया था..
भाइयों ने माता पिता के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बहन को कुल्हाड़ी से काट दिया। नाबालिग लड़की दो दिन पहले ही कौशांबी आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिग लड़की को किसी युवक से प्यार हो गया था।
आरोपी माता पिता और भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है
घटना की सूचना पाते ही एसपी, जीएम सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के आरोपी माता पिता और भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है।