Side effects of eating red chilli: कई लोगों को तीखा खाने का खूब शौक होता है जब तक सब्जी या फिर दाल के तड़के में लाल-लाल खड़ी मिर्च (red chilli) तैरती नजर न आएं और इसका तड़का न लगे लोगो को खाने का स्वाद नहीं भाता।
पढ़ें :- Thyroid problems: आप भी हैं चाय के शौंकीन तो आज ही बदल लें ये आदत, हो सकती है थायरॉइड की दिक्कत
पर क्या आप जानते हैं भले ही देखने और खाने में लाल साबूत मिर्च (red chilli) का तड़का स्वाद और रंग भले ही बढ़ाता हो लेकिन सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
लाल मिर्च (red chilli) का अधिक सेवन करने से कई लोगो को मुंह और होंठ में जलन की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं कई लोगो को तो लाल मिर्च खाने से मुंह के छालों या दानों की दिक्कत हो सकती है।
नाक पर खूब पसीना आने लगता है। इसकी तासीर गर्म लगती है। लाल मिर्च (red chilli) का जरुरत से ज्यादा खाने से अल्सर की समस्या होने की संभावना हो सकती है।
यह बीमारी बेहद हानिकारक भी हो सकती है। साथ ही अधिक लाल मिर्च (red chilli) सेवन करने से पाचन और पेट संबंधित तमाम दिक्कतें हो सकती हैं। जिससे पेट और सीने में जलन, दस्त,गैस, एसिड , भूख कम होना जैसी तमाम दिक्कतें हो सकती हैं।