Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक हुआ बरामद

Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक हुआ बरामद

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली की स्पेशल सेल ने हत्याकांड से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक मॉड्यूल हेड समेत दो मुख्य शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है।

पढ़ें :- Milkipur by-election: नामांकन दाखिल करने से पहले पंचमुखी शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन ​कर आशीर्वाद लिए सपा प्रत्याशी

बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस इस गैंग के शूटरों की तलाश तेज कर दी थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे और इनका आपराधिक इतिहास है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे। बता दें कि, मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है।

पंजाब पुलिस 14 जून को लॉरेंस को गिरफ्तार कर एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले गई थी। पंजाब पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है और उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

पढ़ें :- मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला की डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर FIR
Advertisement