Singapore News: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी हैं। भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के भाई पर मानहानी का मुकदमा किया है। दरअसल, ये मामला सरकारी बंगलों के किराए के विवाद से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर की अदालत की वेबसाइट पर जारी सुनवाई सूची के अनुसार, इस मामले में सुनवाई मंगलवार (पांच सितंबर) को सुबह नौ बजे होगी।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम और विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जुलाई में ली सीन यांग को नोटिस भेजा था। इस पत्र में मांग की गई थी कि अगर ली सीन यांग उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर माफी नहीं मांगते हैं तो वह दोनों उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर देंगे।
षणमुगम ने 27 जुलाई को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यांग ने उन पर और बालाकृष्णन पर भ्रष्ट आचरण का तथा व्यक्तिगत लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। षणमुगम ने कहा कि वह पुश्तैनी घर को बेचने की तैयारी कर रहे थे इसीलिए उन्होंने रिडआउट रोड की संपत्ति किराये पर ली न कि लाभ कमाने के लिए।