Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking news: साहब हमारी शादी करा दीजिए…रोटी की परेशानी है और सर्दी का भी मौसम है…शिकायत लेकर थाने पहुंचा नीरज

Shocking news: साहब हमारी शादी करा दीजिए…रोटी की परेशानी है और सर्दी का भी मौसम है…शिकायत लेकर थाने पहुंचा नीरज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Young man reached police station due to lack of marriage

Image Source Google

Shocking news:  उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले नीरज यादव शादी न हो पाने की वजह से थाने जा पहुंचा। सोशल मीडिया में यह मामला खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral video: मुरादाबाद में पहले धुआं और चिंगारियां निकली और फिर देखते ही देखते चलकर राख हो गई घर के अंदर खड़ी स्कूटी

दरअसल, नीरज यादव कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र के बनूपुरा गांव का रहने वाला है। नीरज शनिवार को शिकायती पत्र लेकर थाने जा पहुंचा। नीरज का शिकायती पत्र पढ़कर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि साहब हमको पत्नी दिला दीजिए, हम रोटी के लिए परेशान हैं, सर्दी का मौसम भी आ गया है। इतना ही नहीं नीरज ने इस मांग को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी पहुंचाया जाए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नीरज के घर वाले उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। 40 साल की उम्र होने के बावजूद शादी न होने से वह काफी परेशान है। जब पुलिस वालों ने नीरज के परिवार से शादी न करने की वजह पूछी तो परिजनों ने बताया कि नीरज मानसिक रुप से कमजोर है। जिसके चलते उसकी शादी नहीं हुई है। उसके बाद पुलिस ने नीरज को थाने वापस लौटा दिया।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थानाध्यक्ष यतींद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि नीरज यादव नाम का युवक शादी कराने के लिए पत्र लेकर आया था। नीरज के परिवार वालों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो परिजनों ने बताया कि नीरज मानसिक रुप से कमजोर है। नीरज को परिवार को सौंप दिया गया है।

 

पढ़ें :- जो लोग पाकिस्तान चले गए वे कायर थे, हम भागेंगे नहीं; AIMIM प्रमुख ओवैसी इस बात को लेकर हुए आगबबूला
Advertisement