नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गुजरात में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं, जिसके कारण वहां पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन सबके बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यताओं से राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करने की अपील की है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है।
इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो…
पढ़ें :- Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगे
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि, सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।